प्रतापगढ़: इटवा गांव की महिला ने थाने की पुलिस से परेशान होकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई
कंधई थाना क्षेत्र के इटवा गांव की रहने वाली आशिया बेगम पत्नी मुमताज अली का कहना है कि उसका पति रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर रहता है। वह अपने दृष्टिहीन बेटे के साथ गांव में रहती है। पति के बाहर रहने के कारण उसे अकेली पाकर गांव का अजहरुद्दीन उसके घर में जबरन हिस्सा मांग रहा है। आरोप है कि आए दिन अजहरुद्दीन कंधई के एक चौकी के दरोगा एवं सिपाही को लेकर उसके घर प