भोरे: भोरे में मतदान के दिन स्कूल संचालन पर संचालक से स्पष्टीकरण मांगा गया, आदेश जारी
भोरे प्रखंड क्षेत्र में 6 नवंबर को मतदान के दिन चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद भी एक निजी विद्यालय के संचालन पर शिक्षा विभाग के तरफ से स्पष्टीकरण जारी किया गया है। सोमवार की दोपहर दो बजे मिले जानकारी के अनुसार भोरे के बगही रोड में स्थित एक निजी विद्यालय 6 नवंबर को मतदान के दिन खुला हुआ था जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।