करछना: कटका गांव में छत के रास्ते गोदाम में घुसकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए का फॉर्चून तेल किया चोरी
करछना थाना क्षेत्र के कटका गांव में एक बड़ी चोरी की घटना सामने निकल कर आई है। गांव निवासी शारदा प्रसाद केसरवानी बीते कई वर्षों से मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे के बगल मकान बनवा कर किराना की दुकान खोल रखी है। दुकान से सौ मीटर की दूरी पर कटका गांव की ओर जाने वाली मार्ग के बगल गोदाम बना रखा है। जिसमें दुकान की आवश्यक सामग्री स्टोर करते हैं।