गढवा जिला के रंका थाना क्षेत्र के बरवाहा मोड़ के पास बुधवार को हुए सड़क हादसे में पलामु जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के पचलेवा निवासी भोला यादव (65 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों में बालकिशुन यादव, उसका पुत्र अजय यादव, पोती नैंसी कुमारी (7 वर्ष), विशुनदेव यादव सहित छह लोग शामिल हैं। बालकिशुन यादव और अजय यादव का दाहिना हाथ टूट ग