दरियापुर अंचल क्षेत्र में विद्यालयों की लगातार हो रही अनियमितताओं को लेकर परसा की विधायक डॉ. करिश्मा राय ने वार्ड पार्षद सूरज तुफान यादव के साथ एनपीएस खोजौली एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खजौली उत्तर टोला(नगर पंचायत परसा बाजार)का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पानी की व्यवस्था नहीं फ्लोरिंग क्षतिग्रस्त बिजली व अन्य बुनियादी सुविधाओं की भारीकमी