खुरई: भावान्तर योजना पर किसानों व व्यापारियों के साथ एसडीएम की बैठक, किसानों ने MSP पर फसल खरीदी की राय दी
Khurai, Sagar | Oct 5, 2025 रविवार शाम लगभग 4 बजे SDM मनोज चौरसिया ने भावान्तर योजना को लेकर किसानों और अनाज व्यापारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया जिसमें मृदा परिक्षण के बाद डीएपी खाद की उपयोगिता कम करने पर विचार किया, साथ ही भावान्तर योजना पर किसानों व व्यापारियों की राय ली, जिसमें किसानों ने भावान्तरयोजना को नकारते हुए किसानों की फसलों को एमएसपी खरीदने की मांग की है