31 दिसंबर को दिन खड़ी मंडी में हिंदू समागम महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसकी तैयारी और व्यवस्था को लेकर शुक्रवार रात 8:00 बजे मकसूदि जोगीपुर कमलसरा छापरा में ग्रामीण हिंदू संगठनों के साथ बैठक हुई।इसके प्रति लोगों को जागरुक कर जन जागरण यात्रा भी निकल जा रही है।