योगी सरकार की यूपी पुलिस ने साढ़े आठ लाख वाहनों की जांच की, 9 हजार से अधिक वाहनों से हटाई काली फिल्म
Sadar, Lucknow | Oct 8, 2025 योगी सरकार के मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिलाओं और बेटियों को सुरक्षित माहौल देने के लिए गाड़ियों की काली फिल्म हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। यह अभियान 22 सितंबर से प्रदेशभर में चलाया गया, जो वर्तमान में भी चल रहा है। वहीं 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक साढ़े आठ लाख से अधिक वाहनों की चेकिंग की गयी।