दरभंगा: दरभंगा पुलिस की सख्त कार्रवाई: फरार अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद, अवैध शराब नष्ट, चुनावी सुरक्षा कड़ी
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दरभंगा पुलिस ने एक दिन में कई बड़ी सफलताएँ हासिल कीं। वुधवार को हायाघाट से कुर्की वारंटी शीतल दास और फेकला हत्या कांड के फरार अभियुक्त गणेश पासवान को गिरफ्तार किया गया। तो वहीं घनश्यामपुर कांड में अपहृता बरामद, आरोपी मोनु कुमार झा दबोचा गया।