शिवपुरी नगर: शिवपुरी बस स्टैंड पर दिवाली की भीड़ में बदइंतजामी, प्याऊ में मिली शराब की बोतलें
दिवाली पर घर लौट रहे यात्रियों की भीड़ के बीच आज शहर का श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया अंतर्राज्यीय बस स्टैंड बदइंतजामी का शिकार है। यहां न बैठने की जगह है, न पीने का पानी। टिकट काउंटर और प्रतीक्षालय पर ताले लटके हैं, यात्री फर्श पर बैठने को मजबूर हैं। पिछले महीने RTO द्वारा व्यवस्था सुधारने के दिए गए सख्त निर्देश भी हवा-हवाई साबित हो रहे हैं।