सरैया: जलालपुर में धान काटने गई महिला को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, पुलिस जांच में जुटी
जैतपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर में 58 वर्षीय महिला राम सखी देवी की जमीन विवाद में हुई मारपीट में मौत सौ गई है। बताया जा रहा है कि विवादित जमीन पर महिला धान काटने गई थी जहां अपने पटीदार से मौके पर विवाद हो गया । विवाद में हुई मारपीट में उसकी मौत हो गई। परिजन आटो से लेकर सीएचसी सरैया पहुंचे जहां डॉक्टर निमृत घोषित कर दिया घटना बुधवार दिन के 2:00 बजेकी बताई गई