उपखंड कार्यालय में एसआईआर अभियान को लेकर एसडीएम मनीषा रेशम की अध्यक्षता में मंगलवार शाम 5 बजे बैठक आयोजित हुई।जिसमें बीएलओ मौजूद रहे।एसडीएम ने वोटर सूची पर विचार विमर्श कर सूची साझा की।उन्होंने बताया 11 दिसंबर तक सही सूचना मिलने पर सूची में करेक्शन कराया जा सकता है।15 दिसंबर को ड्राफ्ट रोल प्रकाशित किया जाएगा।16 दिसंबर के बाद भी मतदाता नाम जुड़वा सकता है।