जैसलमेर: SP के निर्देशन में पुलिस थाना सदर जैसलमेर ने हत्या और अपहरण के प्रयास में तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
मंगलवार की शाम करीब 7.30 बजे जिला पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि सदर पुलिस ने अपहार ओर हत्या के प्रयास में करीम खान,कासम खान,लुकमांखान,को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहा तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया है । प्रार्थी सतरखान ने 22 सितम्बर को पुलिस को बताया कि उसके भाई पर इन तीनों द्वारा अपहरण कर हत्या का प्रयास किया गया ।