जैसलमेर: जिले के बईया गांव में पूर्ण बचाव को लेकर चल रहे मामले में न्यायालय ने लिया संज्ञान जिला कलेक्टर से मांगी तथ्यात्मक रिपोर
जैसलमेर के बईयागांव में चल रहे पूर्ण बचाओ आंदोलन और निजी कंपनी के सोलर प्रोजेक्ट के विरोध मामले में मंगलवार को विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रसंज्ञान लिया। वरिष्ठ अधिवक्ता मदन सिंह सोडा ने दोपहर 4:00 बजे प्रेस वार्ता कर बताया कि भैया गांव में ओरण की जमीन को लेकर ग्रामीणों के साथ चल रहे विवाद की कलेक्टर से तथ्य आत्मक रिपोर्ट मांगी गई है ADJ किशोर कुमार तालेपा ने