जिले के चितरंगी विकासखंड अंतर्गत ग्राम कसर में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण शुक्रवार को राज्य मंत्री राधा सिंह ने विधिवत फीता काटकर किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग का अमला और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे। लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा गया।