सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर थाना कोतवाली और मान टाउन ने चार मुलजिमों को गिरफ्तार कर अवैध बजरी से भरे नौ वाहनों को किया ज़ब्त
सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल आईपीएस ने बताया कि दो लोडर, एक डंपर, तीन ट्रक 16 चक्का, 3 मिनी ट्रक, कुल 9 वाहनों को किया जप्त, चार मुलजिम गिरफ्तार कर, एक बालक विधि से संघर्षत बालक किया निरुद्ध, थाना मान टाउन में अमित बजरी परिवहन पर छह प्रकरण , थाना कोतवाली पर एक प्रकरण दर्ज किया गया