सिरौली गौसपुर: टाणा मजरे पानापुर गांव में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने महिला को पीटा, टिकैतनगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
टाणा मजरे पानापुर गांव के निवासी बबन की पत्नी रिंका ने बताया हमारे पति प्रदेश में मजदूरी करते हैं मैं अपनी पुत्री के साथ घर में रहती हूं हमारे देवर कुलदीप को लेकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे विरोध करने पर लाठी डंडा लात घूसो से जमकर पिता पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत टिकैतनगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा आज दिन शुक्रवार समय लगभग 2:00 बजे पुलिस जांचमें जुटी है