टिमरनी: मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही पर सहायक ग्रेड-3 निखिल ठैंगाहे को नोटिस जारी
Timarni, Harda | Nov 24, 2025 टिमरनी सोमवार को 4 बजे अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा टिमरनी संजीव नागू ने विधानसभा क्षेत्र 134 टिमरनी तहसील कार्यालय रहटगांव के सहायक ग्रेड-3 निखिल ठैंगाहे को विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत डिजिटाईजेशन कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।