लोहंडीगुडा: उसरी बेड़ा के महतारी सदन का मुख्यमंत्री ने किया वर्जुअल लोकार्पण, विधायक विनायक गोयल ने भवन का फीता काटकर किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा मंगलवार को दोपहर 3 बजे धमतरी जिला के ग्राम करेली बड़ी से प्रदेश में महतारी सदन का लोकार्पण किया गया। लोहंडीगुड़ा विकासखंड के उसरी बेड़ा के महतारी सदन का मुख्यमंत्री द्वारा वर्जुअल लोकार्पण किया गया। लोहंडीगुड़ा विकासखंड के उसरी बेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक विनायक गोयल ने भवन का फीता काटकर और शिलान्यास किया।