हमीरपुर: हमीरपुर शहर से भरे गए मिठाइयों के 11 सैंपल, जिला खाद्य सुरक्षा विभाग जांच के लिए कंडाघाट लैब भेजेगा
जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने हमीरपुर शहर की दुकानों का निरीक्षण कर 11 प्रकार की मिठाइयों के सैंपल भरे हैं। मिठाइयों के इन सैंपल की जांच कंडाघाट लैब में होगी। त्योहारी सीजन के चलते जिला खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार शहर तथा बाजारों में पहुंचकर मिठाइयों की गुणवत्ता की जांच में लगा हुआ है। इसी कड़ी में हमीरपुर शहर से सैंपल उठाए गए हैं।