दमोह: दमोह जिला अस्पताल में मृतक को स्ट्रेचर और शव वाहन नहीं मिला, परिजनों ने लगाए आरोप
Damoh, Damoh | Nov 11, 2025 दमोह जिला अस्पताल से सिस्टम की बेबसी की तस्वीरें सामने आई जंहा एक म्रतक को स्ट्रेचर नही मिला न ही उसे शव वाहन मिल सका,जिसके वीडियो भी मंगलवार दोपहर सोशल मीडिया पर सामने आए दरअसल आज सुबह धरमपुरा मुक्तिधाम परिसर में लखन आदिवासी का शव मिला था,जिसे परिजन ऑटो से शव पी एम के लिए जिला अस्पताल पँहुचे थे,परिजनों को शव वाहन नही मिला था