अरियरी: कसार थाना क्षेत्र के महावत गांव में पुलिस ने फरार वारंटी के घर पर इश्तेहार चिपकाया
कसार थाना क्षेत्र महावत गांव में फरार वारंटी के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार। गौरतलब है कि कसार थाना क्षेत्र के महावत गांव निवासी के घर पर रविवार कि शाम 4 बजे को पुलिस के सहयोग से इश्तेहार चिपकाया। कसार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि कसार थाने में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले के फरार आरोपित महावत गांव निवासी मुन्ना महतो उर्फ मुन्ना पटेल के ऊपर