राजपुर: राजपुर पुलिस ने 17.46 लीटर विदेशी शराब बरामद की, बाइक जब्त
Rajpur, Buxar | Nov 1, 2025 राजपुर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान 17.46 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। रात लगभग 8:30 बजे राजपुर थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि पुलिस टीम कठजा मोड़ के पास जांच कर रही थी, तभी एक बाइक सवार पुलिस को देख बाइक छोड़कर नहर की ओर भाग गया और नहर में कूदकर फरार हो गया।जब बाइक की तलाशी ली तो उसमें से 8 पीएम ब्रांड की 90 पीस विदेशी शराब मिली।