शाहगढ़: एसडीएम और तहसीलदार ने नेशनल हाईवे के पास हुए अतिक्रमण को हटाया
नेशनल हाईवे के पास हुए अतिक्रमण को हटाया , एसडीएम , तहसीलदार ने की कार्यवाही शाहगढ़ तहसील क्षेत्र के पटवारी हल्का नंबर 18 हीरापुर मौजा में , नेशनल हाईवे मार्ग के बाजू में किए गए, अतिक्रमण को रविवार की दोपहर एक बजे एसडीएम नवीन सिंह एवम तहसीलदार जी सी राय ने , पुलिस एवं वन विभाग की टीम के साथ मौके से हटा दिया है , अतिक्रमण को लेकर ग्राम एवं क्षेत्र के लोगों..