करछना: अकोढा़ बाजार में मायके आई महिला को दबंगों ने बीच सड़क पर मारपीट कर किया घायल, पुलिस जांच में जुटी
कौंधियारा थाना अंतर्गत अकोढा़ बाजार में शनिवार दोपहर के वक्त किसी बात को लेकर संजय साहू व राहुल शाहू ने महिलाओं के साथ मिलकर मायके आई महिला को बीच सड़क पर घसीट कर जमकर मारा पीटा है। दबंग की पिटाई से महिला लहूलुहान हो गई है। सूचना होने पर स्थानी पुलिस मौके पर पहुंची घायल महिला को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौंधियारा भेजते हुए जांच में जुट गई है।