गोरखपुर। शहर में झुग्गी-झोपड़ी डालकर रह रहे अनजान चेहरों का पुलिस ने सत्यापन शुरु कर दिया। राजघाट थाने की पुलिस अपने क्षेत्र में हार्बर्ट बंधे के किनारे रहने वालों की जांच की। उनके पास मिले आधार कार्ड असम के बरपेटा जनपद के मिले। जिसे पुलिस ने जमा करा लिया।लंबे समय से यहां पर रहने वाले टूटी-फुटी हिंदी बोल रहे है। मूलकाम उनका कबाड़ बिनना ही है।