पुवायां: पुवायां थाना क्षेत्र के कहमारा गांव में बकरी जाने के विवाद में घर में घुसकर महिला को पीटकर किया घायल
पुवायां थाना क्षेत्र के गांव कहमारा निवासी पीड़ित महिला चांदनी देवी पत्नी संदीप तिवारी ने कोतवाली में तहरीर मानसिंह की बकरी उनके घर में चली गई। जब चांदनी तिवारी ने मानसिंह से घर में बकरी जाने की बात कही इसी बात से नाराज होकर मानसिंह शिवम और गुड्डी देवी उन्हें पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।