सिमडेगा: दीपावली, छठ समेत अन्य त्योहारों में सिमडेगा पुलिस रहेगी अलर्ट, सभी क्षेत्रों पर रहेगी नज़र: एसपी
सिमडेगा जिला में दीपावली छठ सहित अन्य त्योहार को देखते हुए सिमडेगा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रहेगी यह जानकारी सोमवार को 3:00 बजे एसपी एम अर्शी के द्वारा दी गई ।उन्होंने कहा की गस्ती दल, यातायात पुलिस ,सादे लीवास तथा ड्रोन के माध्यम से शहर में सुरक्षा व्यवस्था दी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न थाना क्षेत्र में भी नजर रखी जाएगी ताकि शांतिपूर्ण त्यौहार संपन्न हो सके।