कुडू: OBC छात्रवृत्ति वितरण में देरी पर ABVP का विरोध, जिला कल्याण पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जल्द कार्रवाई की मांग
Kuru, Lohardaga | Oct 14, 2025 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP लोहरदगा इकाई की ओर से मंगलवार अपराह्न 3 बजे जिला कल्याण पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें राज्य के OBC वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति वितरण में हो रही देरी पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। जिला संयोजक आदित्य कुमार साहू ने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही के कारण हजारों ओबीसी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित हैं।