अरियरी: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के वरिष्ठ नेता कामरेड प्यार चौहान का निधन
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के वरिष्ठ नेता कामरेड प्यार चौहान का निधन हो गया है। वे अरियरी प्रखंड के एकराय गांव के निवासी थे और लगभग 80 वर्ष के थे। उनका निधन लंबे समय से चल रही बीमारी के कारण हुआ।उनके निधन की खबर मिलते ही पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर फैल गई। पार्टी नेताओं ने अपने प्रिय नेता को पार्टी का झंडा ओढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।