देवरिया: एजेंसी में दबंगों का आतंक, मारपीट का वीडियो वायरल #DeoriaNews #BreakingNews #MahindraAgency #vandetimes
Deoria, Deoria | Sep 14, 2025 देवरिया जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद दिखाई दिए। महिन्द्रा एजेंसी में दबंगों ने घुसकर कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई की। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने इस घटना को अंजाम दिया। मामले में वरुण यादव समेत कई दबंगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। 👉 बाइट: सी ओ सिटी संजय कुमार रेड्डी 📌 खबरों के लिए जुड़े रहिए - Vande Times के साथ। #vandetimes #deoria #uppolice #hindinews #breakingnews #upnews #todaynews #viralnews #t