बलरामपुर: पड़खुड़ी मस्जिदिया में सामान बेचकर घर लौट रहे व्यक्ति के साथ हुई मारपीट, मुकदमा दर्ज
गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के ग्राम पड़खुड़ी मस्जिदिया निवासी फूलमती पत्नी सुखचयन ने बताया कि मेरे देवर ननकन सर्फ बेचकर दो बजे अपने घर आ रहा था कि मेरे गांव की विद्या देवी ननकन को रोककर गाली देते हुए लाठी से मारने लगी, जब ननकन जान बचाकर भागा तो गांव के ही जितेंद्र, जवाहिर, हीरालाल, आकर लाठी डंडे से मुझे भी मारने लगे।