फतुहा: फतुहा आरपीएफ ने ट्रेन के एसी कोच के शौचालय से नल की टोटी चुराने वाले चोर को किया गिरफ्तार
Fatwah, Patna | Sep 23, 2025 ट्रेन की एसी कोच के शौचालय से नल का टोटी खोलकर चोरी करने वाले एक आरोपी को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के निशान देही पर नल की टोटी खरीदने वाला बर्तन दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है। नल चोरी करने वाला आरोपी घोषित थाना क्षेत्र के चिरी गांव निवासी सूरज कुमार है। जबकि गिरफ्तार बर्तन दुकानदार इस्लामपुर बाजार निवासी सत्य प्रकाश है। दोनों को जेल भेजा गया है।