फतुहा: मौनिया गंगा घाट पर स्नान करते समय एक युवक डूबा
Fatwah, Patna | Sep 22, 2025 मौनिया गंगा घाट पर स्नान के क्रम में गहरे पानी में जाने से एक युवक डूब गया है। युवक गढोचक गांव निवासी गुड्डू कुमार के 18 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार है। सूचना मिलते ही नदी थाना की पुलिस पहुंच गई है। एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई हैं। सैकड़ो कि संख्या में ग्रामीण महिलाएं पुरुष गंगा घाट पर पहुंचकर रो बिलख रही हैं। परिजनों के बीच कोहराम मचा है गांव में मातम छाया हुआ है।