फतुहा: महारानी चौक से भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च
Fatwah, Patna | Sep 22, 2025 सोमवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं के द्वारा महारानी चौक से विरोध मार्च निकाला गया है।विरोध मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के प्रखंड सचिव शैलेंद्र यादव ने किया है। शहर की विभिन्न भागों में होते हुए महारानी चौक पर विरोध मार्च एक सभा में तब्दील हो गया है। विरोध मार्च भागलपुर में कारपोरेट घराने को दी जा रही जमीन को लेकर केंद्र व राज्य की सरकार के विरुद्ध निकला है।