भटियात: अंतर्राष्ट्रीय सर्पदंश जागरूकता दिवस पर शकुंतला मैमोरियल नर्सिंग कॉलेज सरोल में जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से शकुंतला मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज सरोल में अंतर्राष्ट्रीय सर्पदंश जागरूकता दिवस पर जिला स्तरीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम में सर्पदंश के लक्षणों की पहचान, प्राथमिक उपचार, और चिकित्सा प्रबंधन पर चर्चा की गई।