सारवां: सारवां प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में बूथ लेवल पदाधिकारियों की बैठक
Sarwan, Deoghar | Sep 23, 2025 प्रखंड सभागार में बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में बूथ लेवल पदाधिकारी व सुपरवाइजरो की बैठक चुनाव कार्य को लेकर किया।इस अवसर पर एसआईआर के पूर्व तैयारी को लेकर विभिन्न जानकारी ली गई। साथ ही मतदाताओं को चार कैटेगरी में चिन्हित करने को लेकर विस्तार से जानकारी दिया गया। ग्रेड ए, बी,सी,और डी ग्रेड में कौन-कौन से मतदाताओं को रखा जाना है इसे बताया गया।