बाह: चौरंगाहार गांव में खाना खाते समय युवक पर लाठी-डंडों से किया हमला, आरोपी फरार
थाना बाह के गांव चौरंगाहार में हड़कंप मच गया जब खाना खाते समय एक युवक पर लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर दिया गया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, राम प्रकाश पुत्र सीताराम निवासी ग्राम चौरंगाहार बाह निवासी का बेटा भरत अपने घर पर रात में खाना खा रहा था। तभी मोहल्ले के ही कुछ लोग अचानक घर में घुस आए और लाठी-डंडों व सरियों से उस पर हम