करगहर: हरेरामपुर में गोली चलने से जख्मी युवक, पुलिस ने एक देसी कट्टा और 11 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
बड़हरी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरेरामपुर गांव से एक युवक को देसी कट्टा एवं 11 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान हरेरामपुर गांव निवासी सुदर्शन मुसहर के रूप में की गई है। बताया जाता है कि सुदर्शन मुसहर से अचानक फायर हो जाने के कारण वह घायल हो गया था इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है...