टीकमगढ़: धामना गांव में 108 जननी एक्सप्रेस के चालक के साथ मारपीट, 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मामला टीकमगढ़ जिले के धामना गांव का है ,जहां पर 108 जननी एक्सप्रेस के चालक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गयाहै। घायल चालक का नाम रोहित बताया गया है। पुरानी बुराई को लेकर चार लोगों ने रोहित के साथ मारपीट की है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।