महोबा: चिचारा गांव में मजदूरी का पैसा मांगने पर ठेकेदार ने मजदूर को पीटा, औज़ार छीने, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार
Mahoba, Mahoba | Oct 29, 2025 मजदूरी का पैसा मांगना एक मजदूर को भारी पड़ गया। कबरई निवासी सत्यप्रकाश प्रजापति ने 25 मजदूरों के साथ खन्ना क्षेत्र के चिचारा गांव में मकान की छत का लेन्टर डाला था। ठेकेदार गोपाल से 42 हजार रुपये मजदूरी मांगने पर उसने साथियों संग सत्यप्रकाश की पिटाई कर दी और वाइब्रेटर मशीन व औजार छीन लिए। पीड़ित ने खन्ना थाने में शिकायत की।