नौगांव: जाम के चलते फाटक बंद नहीं हो सका, खजुराहो इंटरसिटी ट्रेन 10 मिनट तक आउटर सिग्नल पर खड़ी रही
ज़ाम के चलते बंद नहीं हो सके फाटक,आउट सिंगल पर 10 मिनिट खड़ी रही खजुराहो इंटरसिटी ट्रैन हरपालपुर।। हरपालपुर रेलवे स्टेशन से झाँसी की ओर गेट नम्बर 398 पर ज़ाम में वाहन फंसने से क्रॉसिंग पर गेट समय से बंद नहीं होने से आउट सिंगनल पर 10 मिनिट तक खजुराहो इंटरसिटी ट्रैन खड़ी रही।ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना शाम 5:00 की बताई जा रही है