आमला क्षेत्र में नर्सरी की आड़ में संचालित एमडी ड्रग्स फैक्ट्री मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों—सिद्धनाथ, धारा सिंह और प्रहलाद सिंह—को सोमवार शाम करीब 6 बजे जिला न्यायालय में पेश किया।अदालत में सुनवाई के बाद अपर सत्र न्यायालय ने तीनों आरोपियों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।