दमोह: दमोह में चाकूबाजी से हुई हत्या के तीनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में: दमोह CSP हरिराम पांडे
Damoh, Damoh | Nov 9, 2025 दमोह शहर के सरस्वती स्कूल के पास रात में हूए विबाद और चाकूबाजी में युवक की मौत के बाद हत्याकांड में शामिल तीन आरोपी शुभम,अंकुर और आकाश को कोतवाली थाना पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है,आज रविवार दोपहर 1 बजे दमोह csp हरिराम पांडे ने बताया कि बीती रात घटना में घायल सुमित जैन को दमोह से जबलपुर रेफर किया गया था रास्ते में उसकी मौत हो गई थी