जसवंतनगर: आलम पुर नरिया में व्यक्ति ने जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया, पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की
75 वर्षीय रामलाल ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव में उनकी पुश्तैनी खाली जमीन है। बुधवार सुबह गांव के कुछ दबंगों ने इस जमीन पर नींव खोदकर अवैध कब्जा करना शुरू कर दिया। जब राम लाल मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य का विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। राम लाल ने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी।