लहलादपुर: सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आर्केस्ट्रा से 27 नाबालिग लड़कियाँ मुक्त, 5 संचालक गिरफ्तार
मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर सारण एसएसपी के नेतृत्व में महिला थाना द्वारा गठित विशेष टीम ने जनताबाजार, गरखा और भेल्दी थाना क्षेत्रों में आर्केस्ट्रा स्थलों पर छापेमारी कर 27 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया. ये लड़कियाँ जबरन प्रताड़ित कर नृत्य कराने के लिए रखी गई थीं.पीड़ितों में असम, बंगाल, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, एमपी, बिहार और नेपाल की लड़कियाँ शामिल हैं.