सेन्हा: सेन्हा के महात्मा गांधी सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक पर जल सहियाओं के साथ कार्यशाला आयोजित
सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में शनिवार अपराह्न करीब 3 बजे पंचायत उन्नति सूचकांक के विषय पर जल सहियाओं के साथ कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यशाला में प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों के जल सहियाओं को पंचायत उन्नति सूचकांक के विकास से संबंधित नौ थीम के बारे में पंचायती राज स्वशासन परिषद की वंदना कच्छप और समन्वयक आशुतोष पाठक ने जानकारी दी।