नाथूसरी चौपटा: रूपावास: जलभराव की समस्या से परेशान किसानों ने चोपटा तहसील में तहसीलदार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
चोपटा क्षेत्र के गांव रूपावास के खेतों में जलभराव की समस्या को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने नाथूसरी चोपटा के तहसील कार्यालय में पहुंचकर तहसीलदार मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। सरपंच उदयपाल ने शाम 4 बजे के दौरान बताया कि पिछले दिनों हुई बरसात के कारण जहां करीब आठ सौ एकड़ फसल बर्बाद हो गई है, वहीं जलभराव की समस्या से किसान परेशान हैं।