सेगांव: खरगोन एसडीएम ने सेगांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर स्थल का निरीक्षण किया, आवश्यक निर्देश दिए
सेगांव-शुक्ररवार शाम 6 बजे सेगांव पहूंचकर 5 अक्टूबर को होने वाले निशुल्क स्वास्थ शिविर स्थल का खरगोन एसडीएम विरेन्द्र कटारे ने किया निरीक्षण,दीए आवश्यक निर्देश।