पतरातू: भुरकुंडा ओपी परिसर में भुरकुंडा रोड सेल खोलने के लिए बैठक आयोजित की गई
भुरकुंडा ओपी परिसर में भुरकुंडा रोड सेल खोलने को लेकर बैठक आयोजित किया गया,बैठक में मुख्य रूप से भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी सहित भुरकुंडा पुलिस मौजूद थे, बैठक एक बार की तरह फिर बेनतीजा रही कोई सकारात्मक निष्कर्ष नही निकल पाया और विस्थापित प्रभावित आमने-सामने हो गए,प्रबंधन ने अध्यक्षता कर रहे विभिन्न समितियों से बातचीत किया